Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

धोखे से लिफ्ट लेकर धारदार हथियार से किया हमला, रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

दीपक मौर्य

हरिद्वार। आजकल किसी की मदद करना भी भारी पड़ सकता है इसका ताजा उदाहरण ब्रह्मपुरी में देखने को मिला। हुआ यूं कि किसी अनजान युवक ने सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार नवनीत नाम के युवक से लिफ्ट मांगी तो उसने इंसानियत दिखाते हुए लिफ्ट दे दी। नवनीत का जैसे ही घर का रास्ता आया और उसे मुड़ना था तो उसने उस व्यक्ति से उतर जाने को कहा। इस पर लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह उसे कुछ दूर और छोड़ दे क्योंकि उसके पैरो में दर्द हो रहा है। युवक जैसे ही कुछ दूर आगे चला तो उस व्यक्ति ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। इस हमले से बाइक भी सड़क पर गिर गई तथा उस व्यक्ति ने धारदार हथियार से नवनीत पर हमला बोल दिया। किसी तरह से नवनीत अपनी जान बचाकर घर की तरफ भागा। नवनीत को काफी गहरी चोटे आई हैं।

यहां पर ही उसके बहनोई और समाजसेवी दीपक पेगवाल ने घर पहुंचकर उसकी हालत देखी तो तुरंत उन्होंने उसे मैक्सवेल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। समाजसेवी दीपक गर्ग ने तुरंत रानीपुर कोतवाल को फोन पर सूचना दी । सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। दीपक पेगवाल ने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दीपक पेगवाल के अनुसार नवनीत का उसके घर के सामने रहने वाले सियाराम और उसके लडको से झगड़ा हुआ था तब सियाराम ने अपनी लड़की से छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा लिखवा दिया था जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। दीपक पेगवाल के अनुसार ही मोहित पुत्र बीरम निवासी जमालपुर व राजकुमार पुत्र बल्ला सिंह निवासी रामधाम कालोनी से भी कोई पुरानी रंजिश है। दीपक के अनुसार पुलिस को तीनों के नाम शक के आधार पर बताए गए हैं । दीपक ने बताया कि नवनीत की जान को अभी भी खतरा बना हुआ है और दुश्मन उसकी जान के पीछे पड़े हैं। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए नवनीत व उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा की अपील की है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!