
मनोज सैनी
हरिद्वार। कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने अवैध खनन को लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान राजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार में गंगा की सहायक नदियों में धडल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। मंत्री और प्रशासन खनन माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। राजीव चैधरी कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी में अवैध खनन धडल्ले से किया जा रहा है। पत्रकारों को खनन का वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। इस कारण से उनके हौंसले बुलंद है और प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
राजीव चौधरी ने कहा कि खनन माफिया नदी का सीना चीर रहे हैं। जिस कारण से नदी में गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिससे खेती की जमीन के कटान की संभावना बढ़ गयी है। उन्होंने अवैध खनन पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगती है तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।