
मनोज सैनी
हरिद्वार। 2 पार्षदों की मृत्यु के बाद नगर निगम, हरिद्वार की खाली हुई वार्ड नं 9 व 60 के लिये आगामी 12 जून को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने सबसे पहले अपने पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
वार्ड नं 9 में कांग्रेस के पार्षद राम कृष्ण कोरी जी की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी श्रीमती लीलावती कोरी व वार्ड नं 60 से निर्दलीय पार्षद अर्जुन चौहान की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर गौरव चौहान को प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा आज हरिद्वार स्थित एक होटल में की गई। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नं 9 के प्रत्याशी को जिताने के लिये संयोजक श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी व वार्ड नं 60 का संयोजक राजबीर चौहान को बनाया गया है। इस अवसर पर ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर, पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, महापौर श्री मति अनिता शर्मा, ओ0 पी चौहान, प्रदीप चौधरी, मुरली मनोहर, विमला पांडेय, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान, अमन गर्ग, दिनेश पुंडीर, शुभम अग्रवाल, यशवंत सैनी, शैलेन्द्र सिंह, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, देवेश गौतम, अशोक शर्मा, राजीव चौधरी, ठाकुर रतन सिंह आदि उपस्थित थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।