
मनोज सैनी
हरिद्वार। 2 पार्षदों की मृत्यु के बाद नगर निगम, हरिद्वार की खाली हुई वार्ड नं 9 व 60 के लिये आगामी 12 जून को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने सबसे पहले अपने पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
वार्ड नं 9 में कांग्रेस के पार्षद राम कृष्ण कोरी जी की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी श्रीमती लीलावती कोरी व वार्ड नं 60 से निर्दलीय पार्षद अर्जुन चौहान की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर गौरव चौहान को प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा आज हरिद्वार स्थित एक होटल में की गई। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नं 9 के प्रत्याशी को जिताने के लिये संयोजक श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी व वार्ड नं 60 का संयोजक राजबीर चौहान को बनाया गया है। इस अवसर पर ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर, पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, महापौर श्री मति अनिता शर्मा, ओ0 पी चौहान, प्रदीप चौधरी, मुरली मनोहर, विमला पांडेय, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान, अमन गर्ग, दिनेश पुंडीर, शुभम अग्रवाल, यशवंत सैनी, शैलेन्द्र सिंह, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, देवेश गौतम, अशोक शर्मा, राजीव चौधरी, ठाकुर रतन सिंह आदि उपस्थित थे।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश