
DJLIYF¹FFÊ»F¹F ³F¦FS d³F¦F¸F WdSõFS
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सेवानिवृत्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका हरिद्वार के तैनाती के दौरान पत्रावली व भविष्य निधिपास बुक गायब होने के सम्बंध में लेखाधिकारी एवं लोक सूचना अधिकारी ने तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि दिगम्बर सिंह लेखाधिकारी एवं लोक सूचना अधिकारी नगर निगम हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि अखिलानंद मिश्र सेवानिवृत्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद, हरिद्वार की तैनाती के दौरान पत्रावली, भविष्य निधुपास बुक तत्कालीन कार्यवाहक लिपिक के कार्यकाल के दौरान गायब हो गयी। माननीय उत्तराखण्ड लोक सूचना आयोग देहरादून के अपील पर पारित आदेश 20 जून 20 के अनुपालन में उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।