मनोज सैनी
हरिद्वार। नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने निगम के नगर आयुक्त को नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था करने हेतु पत्र लिखकर निर्देशित किया है। पत्र में महापौर ने लिखा है कि नवरात्रि पर्व दिनांक 09.04.2022 को अष्टमी एवं दिनांक 10.04.2022 को राम नवमी है, जिसके अन्तर्गत नगर निगम, हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत मन्दिरों में भारी संख्याओं में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। जिसके दृष्टिगत निगम क्षेत्रान्तर्गत मन्दिर परिसर एवं अन्य क्षेत्र में साफ-सफाई एवं चूना का छिड़काव इत्यादि की व्यवस्था की जानी अति आवश्यक है। इसलिये नवरात्रि पर्व दिनांक 09.04.2022 एवं दिनांक 10.04.2022 को अष्टमी व राम नवमी को दृष्टिगत रखते हुये साफ-सफाई एवं चूना का छिड़काव इत्यादि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।