
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि से लेकर रामनवमी तक चलने वाले नौ दिवसीय अनुष्ठान शक्ति उपासना का पर्व बासंतिय नवरात्रे आज मंगलवार से विधिवत प्रारंभ हो गए हैं। इस मौके पर कुंभ नगरी हरिद्वार के सिद्ध पीठ मंदिरों माया देवी मंदिर, चंडी देवी, मनसा देवी, सुरेश्वरी देवी मंदिर, चंडी घाट स्थित सिद्ध पीठ काली मंदिर में नव संवत्सर के साथ आज प्रथम दिन देवी के मंदिरों में मंत्रोचार पूजा अर्चना एवं मंगल कलश घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय चंडी पाठ अनुष्ठान का मंगल उत्सव आज से मंदिरों एव लोगों के घरों में पूजा पाठ के साथ शुरू हो गया है। 9 दिन तक चलने वाले वांसतिक नवरात्रों में मां भगवती के उपासक व्रत पूजा पाठ अनुष्ठान के साथ मां भगवती की असीम कृपा पाने के लिए शक्ति और भक्ति की उपासना करेंगे। ज्योतिषीय दृष्टि के अनुसार इस बार कुंभ में नवरात्रों की उपासना और स्नान का और भी महत्व बढ़ गया है। इस दौरान हरिद्वार में नवरात्रों के शुभ अवसर पर मां भगवती के सिद्ध पीठ मंदिरों को फूलों की मालाओं और रंग बिरंगी जगमगाती झालरों से बेहद शानदार ढंग से सजाया गया है। नवरात्र के प्रथम दिन आज देवी के भक्तों ने सुबह सवेरे हरिद्वार हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर गंगा स्नान करने के बाद व्रत एवं उपवास रखते हुए मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की। वहीं शिवालिक नगर जंगलात स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर में देवी के भक्तों ने वहां पहुंचकर मां भगवती के दिव्य दर्शन करते हुए मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम के समय हजारों लोगों ने माया देवी मंदिर पहुंचकर साईं कालीन आरती में शामिल होकर मां भगवती का गुणगान किया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।