उधमसिंह नगर ब्यूरो
रुद्रपर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 8 मार्च को मुखबिर की सूचना पर हंस विहार कालोनी निकट भुरारानी रुद्रपुर के पास बने घर मे दो अभियुक्त गणों को एक नाबालिक बालिका के साथ अनैतिक देह व्यापार करते हुए मौके पर समय 21.15 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से बरामद आपत्ति जनक सामग्री को कब्जे में लिया गया व बालिका को बाद मेडिकल परीक्षण करा कर चाइल्ड हेल्प लाइन रुद्रपुर के सुपुर्द किया गया। नाबालिग बालिका के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। नाबालिग बालिका को अभियुक्त राकेश रोशन उर्फ राज पुत्र स्व0 जीत मसीह निवासी ग्राम हिम्मतपुर बेबुवा, थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल हाल हंस विहार कालोनी रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 29 वर्ष द्वारा अपने साथ रखकर नाबालिग बालिका से अनैतिक व्यापार कराया जाना पाया गया। मौके पर ही अभियुक्त जितेंद्र कुमार उर्फ जीत पुत्र सिद्धार्थ प्रसाद निवासी ग्राम जिगना, थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) हाल निवासी ट्रांजिट कैम्प थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष को नाबालिग बालिका के साथ अनैतिक व्यापार करते पाए जाने पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा एफ.आई.आर. नंबर 146/2021 धारा 3/4/5/9 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 बनाम जितेंद्र कुमार उर्फ जीत व राकेश रोशन उर्फ राज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में अमित कुमार नोडल अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर, एनएन पंत प्रभारी कोतवाली रुद्रपुर, निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर, कानि0 1206 कपिल भाकुनी, कानि0637 नवीन गिरी, कानि01096 प्रियंका आर्य शामिल थे।
More Stories
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।
डीएम ने किया कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण।