मनोज सैनी
हरिद्वार। निगम क्षेत्र में आवंटन से अधिक लगे अवैध होर्डिंग्स/यूनीपोल को हटाने के लिए नगर निगम की महपौर श्रीमति अनिता शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट से पुलिस बल की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में महापौर ने लिखा है कि नगर निगम, हरिद्वार द्वारा कुल 89 यूनिपोल/विज्ञापन पट की निविदा की गई थी, जिसमें मैसर्स मिडास इन्फ्राटेक प्रा०लि० को कार्य आवंटित किया गया था, परन्तु उक्त निविदा में निर्धारित मात्रा से लगभग 100 अवैध होर्डिंग्स निगम क्षेत्र में अधिक लगे हुये है। जिसके क्रम में निविदादाता से जानकारी प्राप्त करने पर मौखिक रूप से अवगत कराया गया कि उक्त अवैध होर्डिंग्स निविदादाता द्वारा नहीं लगाये गये है। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हरिद्वार निगम क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स निविदादाता अथवा अन्य किसी व्यक्ति द्वारा लगाये गये है। जिस कारण उक्त अवैध होर्डिग्स का नियमानुसार शुल्क वसूल न होने के कारण नगर निगम, हरिद्वार को वित्तीय हानि से गुजरना पड़ रहा है। जिसके दृष्टिगत निगम क्षेत्र से समस्त अवैध होर्डिंग्स की जानकारी निगम के अधिकारियों को देने के उपरान्त भी धरातल पर कार्यवाही न कर मात्र फाईलों तक ही सीमित रह गया है। जिसके दृष्टिगत अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं अपने स्तर से दिनांक 24 जुलाई को निगम क्षेत्र में समस्त अवैध होर्डिंग्स हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी जिस हेतु कानून व्यवस्था बनाये जाने अथवा किसी अप्रिय घटना घटित न होने के दृष्टिगत पुलिस बल की आवश्यकता है। अतः उपरोक्तानुसार आपसे अपेक्षा है कि दिनांक 24.07.2023 को प्रातः 10:00 बजे कुल 10 पुलिस कर्मी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।