
हरिद्वार। डॉ0 भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़मीरपुर में चल रहे प्रकरण के मध्य आज स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ऋतु का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने विगत 12 मार्च को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा मीडिया को दिए गए बयान का खंडन करते हुए कहा है कि विद्यालय में जो भी नियुक्तियां हुई है वह सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन वित्तविहीन व्यवस्था के अंतर्गत हुई है।
साथ ही श्रीमती रितु ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को शासन द्वारा स्कूल की ग्रांट को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बताया की विद्यालय में प्रबंध समिति के चुनाव भी नियमानुसार कराए जाते रहे हैं। बयान में श्रीमती ऋतु ने अन्य कई आरोपों का प्रपत्रों सहित जवाब भी दिया है।
देंखे पूरी वीडियो
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।