हरिद्वार। डॉ0 भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़मीरपुर में चल रहे प्रकरण के मध्य आज स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ऋतु का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने विगत 12 मार्च को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा मीडिया को दिए गए बयान का खंडन करते हुए कहा है कि विद्यालय में जो भी नियुक्तियां हुई है वह सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन वित्तविहीन व्यवस्था के अंतर्गत हुई है।
साथ ही श्रीमती रितु ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को शासन द्वारा स्कूल की ग्रांट को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बताया की विद्यालय में प्रबंध समिति के चुनाव भी नियमानुसार कराए जाते रहे हैं। बयान में श्रीमती ऋतु ने अन्य कई आरोपों का प्रपत्रों सहित जवाब भी दिया है।
देंखे पूरी वीडियो
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।