
हरिद्वार। डॉ0 भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़मीरपुर में चल रहे प्रकरण के मध्य आज स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ऋतु का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने विगत 12 मार्च को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा मीडिया को दिए गए बयान का खंडन करते हुए कहा है कि विद्यालय में जो भी नियुक्तियां हुई है वह सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन वित्तविहीन व्यवस्था के अंतर्गत हुई है।
साथ ही श्रीमती रितु ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को शासन द्वारा स्कूल की ग्रांट को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बताया की विद्यालय में प्रबंध समिति के चुनाव भी नियमानुसार कराए जाते रहे हैं। बयान में श्रीमती ऋतु ने अन्य कई आरोपों का प्रपत्रों सहित जवाब भी दिया है।
देंखे पूरी वीडियो
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।