Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नियमों के विपरीत लो0नि0वि0 ने बनाई सड़क, स्थानीय निवासी परेशान, जिलाधिकारी तक से लगा चुके हैं गुहार, नहीं हो रही है कोई सुनवाई

मनोज सैनी
हरिद्वार। भाजपा शासन में सरकारी विभाग नियमों को ताक पर रखकर जनविरोधी निर्माण कार्य करने पर आमादा है। इतना ही नहीं जब उन्हें इस जनविरोधी निर्माण कार्यों के बारे में बताया जाता है तो वे स्थानीय पार्षद से बात करने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत आर्य नगर, पीर वाली गली का निर्माण कार्य कराया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण करते समय लोक निर्माण विभाग ने नियमों के साथ साथ मानकों की अनदेखी करते हुए चन्द भाजपाईयों व स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर सड़क के दोनों और की नालियों को बन्द कर दिया जिस कारण बरसात का पानी स्थानीय लोगों के घरों में भर गया था। जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता दीपक कुमार को की तो उन्होंने जांच कराने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया। आज जब स्थानीय लोगों की बार बार शिकायत पर खाना पूर्ति के लिये लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियन्ता चेतना पुरोहित मौके पर पहुंची तो उन्होंने स्थानीय लोगों को भ्रमित कर स्थानीय पार्षद से बात करने के लिये कहा। अब जब स्थानीय पार्षद की सहमति से चन्द भाजपाईयों ने खड़े होकर सड़क का निर्माण नियमों के विपरीत करा दिया तो क्या वह अब जो नाली बन्द कर दी है उसको खुलवाएंगे। मामले में दिलचस्प बात यह है कि सहायक अभियंता चेतना पुरोहित से जब नियमों के विपरीत बनी सड़क के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़क बनाते समय ठेकेदार ने कोई नाली बन्द नहीं की है, जब मौके पर साफ साफ देखा जा सकता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भाजपाईयों के दबाव में नाली को बन्द कर दिया।

स्थानीय लोगों ने जब देखा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जनविरोधी निर्माण कार्य की विभाग में कोई सुनवाई नहीं है तो उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार से भी की थी मगर वहां से भी अभी तक कोई समस्या हल नहीं हुई है। बड़ा सवाल यह है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो सड़क बनाई गई है वह पार्षद या विभाग के अधिकारी ने अपने वेतन से बनवाई है या फिर जनता के टैक्स के पैसे से? कब तक जनता इनके जनविरोधी निर्माण कार्य पर चुप बैठी रहेगी? आखिरकार ऐसे अधिकारी जो जनविरोधी निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही होगी या नहीं। जनता कब दलों के बीच में रहकर पिसती रहेगी। क्या उसी का काम होगा जो भाजपा समर्थक होगा?

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!