
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार- रूड़की विकास प्राधिकरण के नाम पर शहर में हो रहे निर्माण कार्यों में उगाही और दलाली करने वाले तथाकथित पत्रकारों की अब खैर नहीं है। हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण ने अब ऐसे तथाकथित पत्रकारों के लिए ठोस कार्य योजना बना ली है। ऐसे तथाकथित पत्रकारों पर भी नकेल कसी जाएगी जो प्रतिदिन प्राधिकरण के चक्कर लगाते है और ज्यादा देर तक प्राधिकरण में बैठे रहते हैं तथा निर्माण स्थल पर जाकर पत्रकारिता का रौब झाड़ते है। ऐसे तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसके साथ साथ एचआरडीए के कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कराई जायेगी।
[yotuwp type=”videos” id=”5xg-D3SLrj8″ ]
एचआरडीए के सभागार में हुई पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मानचित्रों की स्वीकृत करने की दिशा में कार्य कर रहा है। जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका बेहद खास ख्याल रखा जा रहा है लेकिन विगत दिनों कई प्रकरणों में कथित पत्रकारों की भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने अपनी बता रखी। उन्होंने बताया कि कुछ तथाकथित पत्रकार निर्माण स्थलों पर जाकर भवन स्वामियों का उत्पीड़न करते है। उनको नक्शा अस्वीकृत होने अथवा नक्शे के अनुरूप निर्माण नही होने की एवज में धन उगाही करने की मांग करते है। ऐसे कृत्यों से समाज के जिम्मेदार पत्रकारों की ईमानदारी पर प्रश्नचिह लगता है। उन्होंने हरिद्वार के पत्रकारों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि अधिकतम पत्रकार अपना कार्य बहुत ही ईमानदारी से करते है लेकिन कुछ तथाकथित पत्रकारों के समाज में सभी पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।