Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नो दिवसीय महायज्ञ का समापन, वैदिक मंत्रों के उच्चारण से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती हैं

हर्ष सैनी

हरिद्वार। बहादरपुर जट्ट के हनुमान मंदिर में परम पूज्य यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज जी के शिष्य यति रामस्वरूपानंद सरस्वती स्वामी नित्यानन्द सरस्वती के सानिध्य में चल रहे नो दिवसीय महायज्ञ का आज समापन हुआ। जिसमें हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद भी शामिल हुए।

यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती का कहना है कि धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया। राष्ट्र को समृद्धशालीबनाने हेतु प्रण लिया गया। वर्तमान समय को देखते हुए अपने आपको बचाओ अपने परिवार को बचाओ तथा अपने अपने घरों में सुरक्षा सामग्री रखो ताकि कोई असामाजिक तत्व आपकी बेटियों, आपके बच्चों और आपके समान को क्षति न पहुंचा सके।

श्री हरि सेवा ज्ञान मिशन के संस्थापक अनिल प्रजापति ने कहा कि यज्ञ से समाज के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचारण होता है। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती हैं और वातावरण में शुद्धता आती है। लोक कल्याण के लिए यज्ञ जरुरी है।

इस मौके पर पालयोगी ज्ञाननाथ जी, स्वामी नित्यानंद सरस्वती, नरेश, राकेश, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान, जयंत तोमर, यशपाल चौहान, समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!