क्राइम ब्यूरो
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा एएचटीयू की संयुक्त टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर लेहमन पुल हरबर्टपुर चेकिंग के दौरान अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त अक्षय एवं मुकर्रम उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
अभियुक्तों के चंगुल से तीन पीड़ितों को छुड़ाया गया। पीड़ितों द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्त उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लगा देते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।