Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नौकरी के नाम पर 4 महिलाओं को जिस्मफरोशी में झौंका, आरोपी दम्पत्ति गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नौकरी दिलाने के नाम पर हरिद्वार बुलाकर चार महिलाओं को जिस्म फरोशी के धंधे में झौंका की कौशिश का मामला प्रकाश में आया है। पीडिताओं ने पडोसी से मदद की गुहार के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस और एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग सेल ने सयुंक्त रूप से छापा मारकर चार महिलाओं को दोे बच्चों समेत मुक्त कराते हुए आरोपी दम्पति को गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पीडिता मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं लेकिन दिल्ली में रहती हैं और चारों आपस में रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपी दम्पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि शनिवार को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चार महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार में किराये के मकान मेें रखकर जिस्म फरोशी का धंधे में धकेलने की तैयारी की जा रही है। जिन्होंने पड़ोसी से मदद की गुहार लगाई है। इस जानकारी पर रानीपुर औद्योगिक क्षेत्र गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने मामले की जानकारी एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट की दी गयी। जिसके बाद सूचना के आधार पर रानीपुर पुलिस और एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने सयुंक्त रूप से बताये गये मकान पर छापा मार कर आरोपी दम्पति को दबोचते हुए चार महिलाओं को दो बच्चों समेत बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान एक पीडिता ने बताया कि वह मूलतः बिहार की रहने वाली हैं लेकन हाल में लाजपत नगर नई दिल्ली में रहती है। जिसकी जान पहचान रूपा जयसवाल उर्फ सीमा निवासी श्रीनिवाईस पुरी लाजपत नगर नई दिल्ली से हुई। जिसने उसको नौकरी दिलाने
का झांसा देकर रजनी उर्फ सिमरन पत्नी रवि कुमार से बात कराई। जिसके बाद रूपा जयसवाल खुद उसको लेकर हरिद्वार पहुंची और यहां पर रजनी उर्फ सिमरन और उसका पति रवि के हवाले कर वापस चली गयी। पीडिता ने बताया कि रजनी ने उसको कहा कि यदि किसी ओर महिला को नौकरी की जरूरत हो तो उसको भी बुला लो वह सभी की नौकरी जरूर लगा देगी। रजनी की बातों पर भरोसा कर उसने अपनी तीन रिश्तेदार महिलाओं को नौकरी मिलने की जानकारी देकर हरिद्वार बुला लिया। जोकि अपने बच्चों के साथ हरिद्वार पहुंच गयी। रजनी उर्फ सिमरन और उसके पति रवि कुमार ने उनको इसी कमरे में रखा था। रवि कुमार नये नये लोगों को बुलाकर लाने लगा जोकि उनको घूर कर देखकर जाने लगे। रजनी ने उनको कहा कि आज शाम को उनको काम मिल जाएगा। जिसपर शक होने पर महिलाओं ने पूछा कि शाम को क्या काम मिलेगा। जब रजीन उर्फ सिमरन ने स्पष्ट बोल दिया कि उनको धंधा करना है। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसी से मदद की गुहार लगाई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों महिलाओं को उनके दोनों बच्चों को मुक्त करा दिया। पुलिस ने आरोपी दम्पति रवि कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम न्यू पटेल नगर मैदा मिल खलासी लाइन फाटक के पास कुतुबशेर सहारनपुर हाल दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार और उसकी पत्नी रजनी उर्फ सिमरन के चंगुल से आजाद कराते हुए दम्पति समेत फरार महिला रूपा जयसवाल उर्फ सीमा निवासी श्रीनिवाईस पुरी लाजपत नगर नई दिल्ली के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी दम्पति को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और फरार आरोपी महिला की तलाश शुरू
कर दी। पुलिस ने पीडिताओं के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराये गये है।

Share
error: Content is protected !!