
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के एक नामी कॉलेज की छात्रा ने युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर शिव प्लेसमेंट नाम से शिवालिक नगर में कार्यालय चलाने वाले संचालक व उसके भाई पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप हैं कि संचालक द्वारा उसकी अश्लील वीडियों बना कर उसको ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा है। पीडिता ने न्यायालय के माध्यम से सिडकुल थाने में तहरीर देकर दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मूलतः यूपी हाल ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने तहरीर पर दो भाईयों पर अपहरण कर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का
आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने तहरीर में कहा हैं कि वर्ष 2020 में वह एमएससी फिजिक्स की छात्रा थी। उसको नौकरी की तलाश थी, तभी उसको जानकारी मिली कि शिवालिक नगर स्थित शिव प्लेसमेंट युवाओं को नौकरी दिलाने का काम करता है।
उसके द्वारा भी फरवरी 2021 में नौकरी के लिए रिज्यूम देने के लिए शिव प्लेसमेंट कार्यालय पहुंची तभी संचालक प्रिंस त्यागी से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोप है कि कार्यालय में रिज्यूम देने के बाद प्रिंस त्यागी ने बहाने से उसके किराये के मकान में आना-जाना शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक वह उसके कमरे में दाखिल हुआ, उस वक्त वह कपड़े बदल रही थी। आरोप हैं कि प्रिंस त्यागी ने धोखे से अपने मोबाईल में उसकी अश्लील वीडियो में उतार ली। बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की डिमांड करते हुए ब्लैकमेल किया जाने लगा। आरोप हैं कि एक दिन प्रिंस त्यागी ने उसको ब्लैकमेल की धमकी देकर उसे सिडकुल बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत उसके द्वारा 02 जून 2021 को कोतवाली ज्वालापुर में की गयी। पुलिस ने प्रिंस त्यागी को बुलाकर एक रात हवालात में बंद रखा लेकिन प्रिंस त्यागी के रिश्तेदारों ने उसके रिश्तेदारों से कहकर समझौता करा दिया। आरोप हैं कि 21 सितम्बर 21 को प्रिंस त्यागी ने उसको फोन कर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ज्वालापुर तहसील बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ कागजों व स्टॉप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिये।
आरोप हैं कि उसके बाद से प्रिंस त्यागी ब्लैकमेल करते हुए लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। तहरीर में आगे कहा हैं कि 13 जुलाई 22 को जब वह रोशनाबाद कोर्ट जा रही थी। इसी दौरान प्रिंस त्यागी ने अपने भाई सैंकी त्यागी के साथ कार से उसका पीछा शुरू कर दिया। जब वह आटो से उतरी और पैदल आगे बढ़ी रही थी तो आरोप है कि दोनों भाईयों ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींच लिया और उसके उसको रूमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया और प्रिंस और सैंकी त्यागी दोनों भाई उसे सिडकुल स्थित होटल में ले गये जहां दोनों भाईयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और रात को उसको पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर छोड़ कर चले गये। आरोप हैं कि प्रिंस त्यागी अब भी उसको अपहरण करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क