
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुम्भ महापर्व के पावन अवसर पर पंचायती धड़ा फिरहेडियान(रजि) के तत्वावधान में आज प्राचीन सिद्धपीठ श्री रघुनाथ मन्दिर पांडेवाला परिसर ज्वालापुर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। सामूहिक यज्ञोपवीत समारोह में 30 बच्चों का यज्ञोपवीत जनेऊ वासुदेव मिश्रा के आचार्यत्व में 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूर्ण वैदिक विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर आचार्य द्वारा सभी बालकों को यज्ञोपवीत संस्कार के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी देते हुए उसको धारण करने से लेकर उसके नियम पालन और सुचिता के बारे में दीक्षित करते हुए सभी बालकों को गुरु दीक्षा दी गई।
इस मौके पर पीत वस्त्रो में बच्चों के माता पिता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। पंचायती धड़ा फिराहेडियान के मंत्री उमा शंकर वशिष्ठ ने बताया की सनातन धर्म संस्कृति में बालको का 12 वर्ष की अवस्था मे यज्ञोपवीत संस्कार आवश्यक है। पंचायती धड़ा समय समय पर अपने दायित्व को निभाते हुए धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है। इस अवसर पर पंचायती धड़े की ओर से सभी बालकों को गौ सेवा के प्रति उन्हें जागरूक करते हुए उनसे गोसेवा पालन करने का पुरजोर आह्वान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महेश तुम्बडिया, उपाध्यक्ष डॉ शिव कुमार भक्त, सचिन कौशिक, अनिल कौशिक, विजय प्रधान, निर्मल गोस्वामी, प्रदीप निगारे, अजय हेम्म्नके, अवीनाश शुक्ला, अवधेश भक्त, संजय खजान के, विपुल मिश्रोटे, अभिषेक वशिष्ठ, श्रेय वशिष्ठ, दीपक मोलतीये, राकेश चक्रपाणि, अखिलेश शास्त्री, सौरभ सिखौला, सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।