क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। पटवारी के साथ मिलकर जमीनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने खरीदने व अवैध रूप से कब्जा करने के मास्टरमाइंड को बुग्गावाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के अपराधों की जानकारी लेकर पुलिस उसके ऊपर गैंगेस्टर की कारवाई करने की तयारी कर रही है।
बुग्गावाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुल्फान पुत्र कलीम निवासी लाल वाला मजबता ने थाने तहरीर दी कि उसकी व भूमि 37 बीघा जमीन को असद खान पुत्र असलम खान निवासी लाल वाला मजबता व रमेश पटवारी (ज्वालापुर) व श्याम लाला निवासी बादीवाला ने आपस में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी हताक्षर बनवाकर जिला अधिकारी हरिद्वार से परमिशन करा दी और उसके बाद उस भूमि को अपनी भूमि बताकर सौदा कर दिया। जिसके बदले मुदित कोहली पुत्र प्रनीत कोहली निवासी 31 श्री राम रोड सिविल लाइन नौर्थ दिल्ली से 95 लाख रुपए हड़प लिये।
इस सम्बन्ध में प्रनीत कोहली द्वारा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। वादी ने आरोप लगाया कि असद खान द्वारा बुग्गावाला क्षेत्र मे कई लोगों से इसी प्रकार धोखाधड़ी कर रखी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की तो पता लगा कि आरोपी असद खान पुत्र असलम खान निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जिला हरिद्धार के विरूद्ध पूर्व में भी जमीनों के खरीद फरोख्त में धोखा धड़ी करने के सम्बन्ध में मुकदमे दर्ज हैं इसके साथ ही जनपद सहारनपुर उ0प्र0, हरिद्धार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र में कई और भी शिकायतें जमीनों पर कब्जा करने एवं बाहरी व्यक्तियों को जमीनें दिखाकर उनसे करोड़ों में रूपये लेकर उन्हें जमीने न देना व लोगों का पैसा हड़पने के सम्बन्ध में कई शिकायते प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी असद खान के सम्भावित सभी ठिकानों पर निगरानी करते हुए उसे 5 महारानी बाग एनएफसी नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के उत्तर प्रदेश दिल्ली, उत्तराखण्ड से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। संगठित अपराध करने के साक्ष्य एवं मुकदमे प्राप्त होने पर उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लायी गयी। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक सतेन्द्र बुटोला, बुद्धि सिहं पंवार, कांस्टेबल विनोद कुण्डलिया, विजय सिंह व चालक योगेन्द्र सिहं बिष्ट शामिल रहे ।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।