मनोज सैनी
रुड़की। 30 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी के कांग्रेस में सम्मिलित होने की खबर जैसे ही जनपद हरिद्वार में कांग्रेस से जुड़े सैनी समाज के लोगों को मालूम चली तो उनमें वर्तमान अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ आक्रोश भर गया और अपना विरोध प्रदर्शित व अपनी जायज बात करने हेतु दिल्ली रोड के एक होटल में पहुंच गए। होटल में कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व ही होटल के बाहर सैनी समाज द्वारा हरीश रावत के सामने विरोध प्रदर्शन कर नारे लगाए गए।
सैनी समाज का आरोप था कि कांग्रेस पार्टी हरिद्वार जिले के सैनी नेताओ की अनदेखी कर बाहर से साहब सिंह सैनी नाम के एक नेता को कांग्रेस में शामिल करा रही है जो बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन में जनपद हरिद्वार के 6 ब्लॉक व 11 विधान सभाओं से भारी संख्या में सैनी समाज के लोग शामिल रहे। भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरीश रावत ने कार्यक्रम उपरान्त सैनी समाज से वार्ता करने की बात रखी। जिस पर सैनी समाज के लोग ने उनकी बात का मान रखते हुए कार्यक्रम के उपरांत उनसे वार्ता की।
वार्ता में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, मनोज सैनी, रविपाल सैनी, जगपाल सैनी, संजय सैनी, भूपेंद्र सैनी, कुशलपाल सैनी, भूपेंद्र सैनी, जयपाल सैनी, अजय सैनी आदि ने कांग्रेस से जुड़े उपस्थित सैनी समाज के लोगों के सामने सैनी समाज की बात को रखा। सैनी समाज की बात सुनने के बाद हरीश रावत जी ने अपनी बात समाज के सामने रखी। हरीश रावत जी की बात सुनने के बाद वहां उपस्थित सैनी समाज के युवाओं ने उनकी बात का समर्थन करते हुए हरीश रावत जिंदाबाद कर नारे लगाने शुरू कर दिये। वार्ता बहुत ही सौहार्द वातावरण में हुई।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।