सुमित सैनी
हरिद्वार। हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना में एक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न्यू टेकरी रोड जिसका नाम राजमाता अहिल्याबाई होलकर मार्ग को बदलकर सिसोदिया मार्ग कर दिया गया है इसी के विरोध में धनगर समाज के लोगों ने रुड़की के इमलीखेड़ा गांव में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया। इसको लेकर पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अगर यह नाम यथावत नहीं रखा गया तो इसके लिए आगे हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
होलकर के वंशज भूषण राजे होलकर की अगुवाई में पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन उग्र आंदोलन के लिए समाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेगा। इसकी जिम्मेदारी स्वयं मध्य प्रदेश सरकार की रहेगी। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि उक्त प्रकरण को संज्ञान लेते हुए टिकरी रोड को पूर्ववत राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर मार्ग के नाम से ही रखा जाए और ज्योतिरादित्य सिंधिया माफी मांगे। इस अवसर पर ऑल इंडिया धनगर समाज के प्रदेश महासचिव विजेंद्र धनगर, जिलाध्यक्ष हरिद्वार रंजन धनगर, जिला महासचिव पवन पाल धनगर, जोनी धनगर, सचिन धनगर, अश्वनी धनगर, संजीव धनगर, ओसीम धनगर, विपिन पाल धनगर, कपिल धनगर, सेवाराम धनगर, विकास धनगर, सोनवीर धनगर अंकुश धनगर मोनू धनगर, वीर बहादुर धनगर, सागर धनगर, गोविंद धनगर बबलू धनगर चिंटू धनगर आदि सैकड़ों लोग मोजूद रहें।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा