
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री व भाजपा नेता संजय त्रिवाल व गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री, कोषाध्यक्ष सागर सक्सेना के नेतृत्व में हाथों में कटोरे लेकर प्रतीकात्मक रूप से भीख मांगकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री व भाजपा नेता संजय त्रिवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू के व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। कर्फ्यू के चलते तीर्थनगरी में श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं।
व्यापारियों की दुकानें बंद हैं जिससे व्यापारियों का व्यापार चौपट होने से व्यापारी कंगाली की कगार पर पहुंच गए हैं। सरकार को कर्फ्यू लगाने से पहले व्यापारियों के विषय में भी सोचना चाहिए था। पिछले वर्ष किए गए लाॅकडाउन के बाद से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब है। जिससे व्यापारी अब तक उबर नहीं पाए हैं। लाॅकडाउन हटने के बाद कांवड़ मेला स्थगित कर दिया गया। अन्य स्नान पर्वो पर भी प्रतिबंधों के चलते व्यापार ठप्प रहा। व्यापारियों की उम्मीद थी कि कुंभ में व्यापार चलेगा लेकिन कुंभ भी व्यापारियों पर बंदिशें लगा दी गयी। अब कोरोना कर्फ्यू लगाने के साथ चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गयी। जिससे व्यापारी हताश व निराश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देना चाहिए। व्यापारी पिछले वर्ष से ही आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं। त्रिवाल ने कहा कि यदि सरकार ने व्यापारियों के हित में निर्णय नहीं लिया तो अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में भी भाजपा का हाल पश्चिम बंगाल जैसा होगा।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।