Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये ऐसी शख्सियत के बारे में जो दिव्यांग तो है लेकिन हुनर ऐसा कि…..

प्रभुपाल सिंह रावत

यदि हौंसले बुलन्द हो इच्छा शक्ति दृढ़ हो तो इंसान हर वो चीज पा सकता है जिसका सपना उसने देखा है। आज हम आपको ऐसी ही एक शख्सियत से रूबरू करायेंगे। नाम है अंजना मलिक जो मायाकुन्ड, ऋषिकेश में किराये की झोपड़ी में रहती है। इनके दोनों हाथ जन्म से ही कंधों से नहीं है, दोनों पैरों से भी दिव्यांग है, पैर छोटे बड़े हैं, चल नहीं सकती, जमीन पर रेंग कर चलने को मजबूर है।

अंजना मालिक उम्दा दर्जे की चित्रकार है, इसी के चलते वह अपना व अपने वृद्ध माता का भरण-पोषण करती है। इसी चित्रकारी व पेन्टिंग के दम पर ऋषिकेश में अपनी अलग पहचान बना ली है। दोनों छोटे बड़े पैरों से खूबसूरत पेन्टिंग बनाती है, इसके चित्रकारी से विदेशी मेहमान भी प्रभावित हैं। अंजना पैरों से ही पेन्टिंग व चित्रकारी का काम करती है।इसके हुनर को सब सलाम करते हैं। ऋषिकेश में रामझूला रोड़ के किनारे अंजना सबका मन मोह ले रही है। इसकी चित्रकारी को विदेशी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अंजना जन्म से ही दिव्यांग है, उसकी पेन्टिंग को देश में ही नहीं विदेश में भी खूब पसन्द किया जा रहा है। अंजना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत कस्बे की रहने वाली है। कई सालों से ऋषिकेश में भीख मांगकर व पेन्टिंग से ही खर्च चलाती है। आप भी उसके बनाये पेन्टिंग को खरीद सकते हैं।


जानकारी मिली है कि उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर अंजना का आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन का सत्यापन, गाड़ी का पास आदि कागजात तैयार कराये हैं,तथा सहायता राशि जुटाने में भी प्रयत्नशील हैं। अंजना मलिक का मोबाइल नम्बर 8433161010 है,जो भी पेन्टिंग खरीदना चाहते हों या आर्थिक सहायतार्थ के इच्छुक हो तो उनका खाता विवरण भी संलग्न है। सरकार को भी ऐसे चित्रकार व पेन्टिंग निर्माता को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

Share
error: Content is protected !!