
विजय आहूजा
रुद्रपुर। ठंड से राहत दिलाने के लिए जरूरतमंदों को कम्बल बांटने का रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला इकाई का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। महिला इकाई ने टांडा जंगल स्थित बस्ती में जरूरतमंदों को डेढ़ दर्जन कम्बल,बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित की।
शनिवार को महिला राइजिंग से जुड़ी सदस्य टांडा जंगल स्थित बस्ती में पहुंची और उन्होंने वंहा जरूरतमंदों का चयन कर उन्हें कम्बल वितरित किये जबकि बच्चों को बिस्कुट-टॉफियां दी।उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर राइजिंग की महिला इकाई द्वारा जरूरतमंदों को लगातार कम्बल, गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे है। महिला अध्यक्ष चन्द्रकला राय ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य है कि मानव सेवा के लिए लोगों की खोज स्वंय जाकर की जाए। ऐसे जरुरतमंद लोग रात के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड, समेत शहर की सड़कों या पार्क व मैदान आदि में रात गुजार रहे है उन्हें पूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
कम्बल वितरण अभियान में शिक्षिका खुशबू गुप्ता,पीहू गुप्ता,रुनु शर्मा, एकता यादव,पिंकी तिवारी, कंचन आदि शामिल थी।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।