
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा हरिद्वार तेलू राम प्रधान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है। मोदी जी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करके बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। मध्यप्रदेश के गांव महू जो बाबा साहब का जन्म स्थान है, लंदन में अध्ययन के दौरान उनका निवास स्थान, दीक्षाभूमि के नाम से जाना जाने वाला नागपुर का वह स्थान जहां बाबा साहब ने 5 लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी, चैत्यभूमी के नाम से प्रसिद्ध मुंबई ( दादर) में स्थित उनका स्मारक और दिल्ली में परिनिर्वाण स्थल जहां उनका परिनिर्वाण हुआ था और दिल्ली में बाबा साहब अनुसंस्थान केंद्र आदि सभी महत्वपूर्ण स्थान जो बाबा साहब के जीवन से जुड़े हैं, को तीर्थ बनाकर मोदी जी की भाजपा सरकार ने साबित कर दिखाया है कि केवल भाजपा ही दलितों, वंचितों और गरीबों की सच्ची हितेषी सरकार है। मोदी जी के कार्यकाल में दलितों, वंचितों और गरीबों को जो सम्मान मिला है उससे दलित नेताओं को भी यह लगने लगा है कि भाजपा ही उन्हें सम्मानजनक स्थान दे सकती हैं जो उन्हें पिछले 60- 65 सालों में नहीं मिल पाया।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी हैं। अन्य उदाहरण में माननीय दुष्यंत गौतम जी जो राष्ट्रीय महामंत्री है और पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के प्रभारी है । माननीय रेखा वर्मा जी सह प्रभारी उत्तराखंड और सांसद! ऐसे अन्य और भी उदाहरण है जिससे दलित नेताओं को पार्टी में एक मुकाम की उम्मीद दिखाई दे रही है। इससे पहले की सरकारों ने दलितों के उत्थान उनके कल्याण एवं सम्मान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की। मोदी सरकार ने दलितों एवं गरीबों के लिए उज्जवला योजना, जन-धन खाते खुलवाना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, स्टैंड अप इंडिया, उद्यम पूंजी योजना आदि योजनाओं को चलाकर साबित कर दिखाया है कि यह वही तबका है जो देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है । उसके उत्थान के बिना एवं सबको समान आधार पर लाए बिना, देश का विकास संभव नहीं है। यही कारण है कि मोदी जी का एक मात्र मूल मंत्र है, एक नारा है,
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल चौहान जी व अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान जी ने की। लव शर्मा, मोदीमल जी, ,मोहित राष्ट्रवादी, नितिन कुमार सांसिया, लखन वाल्मीकि, कुलवंत चड्ढा, सचिन तेशवर, पार्षद मनोज परालिया,श्याम कुमार, शिवकरण, सूबे सिंह, राकेश राठौर, शिव चौधरी,अक्षय सैनी, अमित वालिया,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया!
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।