Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये किसने कहा कि क्षेत्र की सीवर व्यवस्था को कराया जा रहा है दुरूस्त

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने मुखिया गली में किया सीवर चैम्बरों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। भूमिगत विद्युत लाईन, पेयजल लाईन डालने के चलते मुखिया गली में सीवर के अनेक चैम्बर क्षतिग्रस्त हो गये थे। सीवर चैम्बर के क्षतिग्रस्त होने के कारण जहां सीवर लाईन जाम हो रही थी वहीं सीवर का पानी ओवर फ्लो ओवर होने कारण सड़कों व नालियों में बह रहा था। सीवर जाम और सीवर फ्लो की समस्या के संदर्भ में जब क्षेत्रवासियों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी को अवगत कराया तो उन्होंने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को उक्त समस्या के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। जिसका संज्ञान लेते हुए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के एसडीओ राकेश चौहान ने क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी की उपस्थिति में सीवर चैम्बरों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करवाया।

 

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भूमिगत पानी व बिजली की लाईन डालने के कारण क्षेत्र में अनेक सीवर के चैम्बर क्षतिग्रस्त हो गये थे जिस कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब सीवर चैम्बरों की मरम्मत होने से सीवर जाम व ओवर फ्लो की समस्या से निजात मिलेगी। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जब गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों ने जब सीवर चैम्बरांे की खुदाई की तो उसमें क्षतिग्रस्त पानी की लाईनों से भी पानी बहता हुआ दिखायी देगा जिस पर अमृत योजना के जेई अरूण कुमार कुशवाहा को अवगत करवाकर मौके पर बुलाया गया तथा क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों की भी मरम्मत करायी जा रही है।
गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के एसडीओ राकेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के समस्त क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की मरम्मत करायी जा रही है। भविष्य में क्षेत्रवासियों को सीवर जाम से मुक्ति मिलेगी।

 

शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि मुखिया गली के निवासी विगत काफी समय से सीवर जाम की समस्या का सामना कर रहे थे। अब क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से गंगा प्रदूषण नियंण इकाई ने चैम्बरों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करवाया है इसके लिए क्षेत्र के वासी पार्षद अनिरूद्ध भाटी व गंगा प्रदूषण नियंण इकाई के अधिकारियों के आभारी हैं।
इस अवसर पर मुख्य गंगा प्रदूषण नियंण इकाई के जेई मुकेश सक्सेना, राजकुमार यादव, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, रूपेश शर्मा, सुनील सैनी, गगन यादव, दिव्यम यादव, दिनेश शर्मा, अनिल प्रजापति, विष्णु उपाध्याय, तरूण सैनी, गोपी सैनी, सतीश यादव, नरेश पाल, प्रमोद पाल, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!