Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये किसने किया जरूरतमंदों को वस्त्रों व मास्क का वितरण

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। परस्परम फाऊंडेशन के द्वारा आज चंडीघाट पुल, हरिद्वार के समीप झुग्स्तियों में जरुरत मंदो को वस्त्रों का वितरण किया गया व कोविड 19 को ध्यान मे रखते हुए मास्क का भी वितरण किया गया।

जिसके अंदर परस्पर फाऊंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहें। परस्परंम फाऊंडेशन के अध्यक्ष सदक्ष पाराशर जी एवं संरक्षक अनिल कौशिक जी, अखिलेश शर्मा जी व समस्त सदस्यगण प्रत्यूश, शिवांश कौशिक, कृष्णा, प्रशस्त शर्मा,वंश कौशिक, गर्वित, हर्ष,यश पनिहार शान्तनु, परितोश शर्मा आदि उपस्थित रहे व आयोजन को पूर्ण कराने मे सहयोग दिया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!