
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। परस्परम फाऊंडेशन के द्वारा आज चंडीघाट पुल, हरिद्वार के समीप झुग्स्तियों में जरुरत मंदो को वस्त्रों का वितरण किया गया व कोविड 19 को ध्यान मे रखते हुए मास्क का भी वितरण किया गया।
जिसके अंदर परस्पर फाऊंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहें। परस्परंम फाऊंडेशन के अध्यक्ष सदक्ष पाराशर जी एवं संरक्षक अनिल कौशिक जी, अखिलेश शर्मा जी व समस्त सदस्यगण प्रत्यूश, शिवांश कौशिक, कृष्णा, प्रशस्त शर्मा,वंश कौशिक, गर्वित, हर्ष,यश पनिहार शान्तनु, परितोश शर्मा आदि उपस्थित रहे व आयोजन को पूर्ण कराने मे सहयोग दिया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।