प्रेमाभक्ति गोसेवा ट्रस्ट ने पुनर्निर्माण कराया*
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। प्रेमाभक्ति गोसेवा ट्रस्ट कनखल हरिद्वार के सौजन्य से प्राचीन मंदिर श्री बद्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए ट्रस्ट की ओर से दो लाख( ₹200000) का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे मंदिर का कार्य प्रगति पर है। प्रेमाभक्ति गोसेवा ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष पंडित चंद्रसागरजी महाराज ने बताया कि यह ट्रस्ट लगातार महाकुंभ के सौंदर्यीकरण व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तथा प्राचीन मंदिरों के पुनरुत्थान के लिए कार्य करती है। बद्री- केदारेश्वर महादेव मंदिर के सेवायती श्री गजेंद्र भूषण जोशी जी ने ट्रस्ट का आभार जताया व मंदिर को कुंभ से पूर्व ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों मनोज कुमार वर्मा ,अरविंद कुमार पाठक,सिंटू त्यागी, राजकुमार शर्मा आदि ने मिलकर तीसरे क़िस्त की धनराशि का चेक प्रदान किया,जिसे गजेंद्र भूषण ने सहर्ष स्वीकार किया।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।
शादी का झाँसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ़्रीका भाग गए आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लाई पुलिस।