प्रेमाभक्ति गोसेवा ट्रस्ट ने पुनर्निर्माण कराया*
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। प्रेमाभक्ति गोसेवा ट्रस्ट कनखल हरिद्वार के सौजन्य से प्राचीन मंदिर श्री बद्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए ट्रस्ट की ओर से दो लाख( ₹200000) का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे मंदिर का कार्य प्रगति पर है। प्रेमाभक्ति गोसेवा ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष पंडित चंद्रसागरजी महाराज ने बताया कि यह ट्रस्ट लगातार महाकुंभ के सौंदर्यीकरण व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तथा प्राचीन मंदिरों के पुनरुत्थान के लिए कार्य करती है। बद्री- केदारेश्वर महादेव मंदिर के सेवायती श्री गजेंद्र भूषण जोशी जी ने ट्रस्ट का आभार जताया व मंदिर को कुंभ से पूर्व ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों मनोज कुमार वर्मा ,अरविंद कुमार पाठक,सिंटू त्यागी, राजकुमार शर्मा आदि ने मिलकर तीसरे क़िस्त की धनराशि का चेक प्रदान किया,जिसे गजेंद्र भूषण ने सहर्ष स्वीकार किया।
More Stories
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024: जिलाधिकारी ने दी आदर्श आचार संहिता की बेसिक जानकारियां।
हूटर का शोक युवक को पड़ा महंगा, कटा 20,000 से अधिक का चालान।
महिला कांग्रेस ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि।