Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये कौन सी नेपाल की बाल कलाकार खोज रही है बॉलीवुड में अपना भविष्य

प्रदीप फुटेला
सबके दिल को छू लेने वाले बॉलीवुड के बाल कलाकार अपनी मासूमियत से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं उनका भी एक सपना होता है वह भी बड़े पर्दे पर दिखने की चाहत रखते हैं बाल कलाकारों ने भले ही एक्टिंग के गुर नही सीखे होते लेकिन अपनी मासूमियत से ही वह सबका मन मोह लेते हैं । तमाम ऐसे बाल कलाकार रहे है जो आज बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं । नेपाल की अश्विनी कोइराला भी बॉलीवुड में अपना भविष्य तलाश रही है।

70 के दशक में बेबी गुड्डू के नाम से मशहूर लड़की का नाम असल में शहींदा शैख़ है जो की आज एक रॉयल जिंदगी जी रही है! तब कितनी मासूम थी। कुछ कुछ होता है में शाहरुख की बेटी जो अब एक मॉडल बन चुकी है का असली नाम सना शैख़ है, ये जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है! हालही में उनकी शाहरुख़ के साथ तस्वीर ने तहलका मचा दिया था।

इसी तरह काठमांडू नेपाल की रहने वाली 16 वर्षीय अश्विनी कोइराला भी बॉलीवुड में अपना कैरियर खोज रही है उसका भी एक सपना है कि वह भी मनीषा कोईराला की तरह नेपाल के साथ साथ भारत की फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाए । वह अभी 16 साल की है तथा 12 कक्षा की छात्रा है उसकी मम्मी नीतू कोइराला भी एक अच्छी एक्ट्रेस है नेपाल व भारत मे कई सांग शूट कर चुकी हैं।अश्विनी 12 की छात्रा है उसकी मम्मी नीतू कोइराला भी एक अच्छी एक्ट्रेस है नीतू भी नेपाल व भारत मे कई सांग शूट कर चुकी हैं। अश्विनी बाल कलाकार के रूप में नेपाल में अपनी अलग पहचान बना चुकी है तमाम बड़े स्टार्स के साथ वह नजर आ चुकी है, कॉलेज के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वह बढ़ चढ़ कर भाग लेती है अश्विनी को बचपन से ही गाना नृत्य करना पसंद रहा है।इसी में वह अपना कैरियर भी तलाश रही है।

Share
error: Content is protected !!