
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दी सेंथिल अबुदई ने एक वीडियो जारी करते हुए 20 दिसम्बर को ऋषिकुल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना पर जानकारी देते हुए बताया है कि हरिद्वार जनपद वासियों जनपद हरिद्वार में विगत 20 तारीख को एक जघन्य अपराध हुआ है जिसमें पुलिस में तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय द्वारा उसको जेल भेजा जा चुका है और जिसमें इन्वेस्टिगेशन एएसपी विशाखा प्रधान कर रही है।
जघन्य घटना के सहआरोपी की गिरफ्तारी के सभी प्रयास जारी है और एनबीडब्ल्यू भी जारी है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिये विभिन्न जगहों पर दबिशें भी दी जा रही हैं। डीजीपी उत्तराखंड ने भी उसके ऊपर 20,000 का इनाम भी घोषित किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपद वासियों से अपेक्षा है कि वह सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाकर रखें जिससे जल्दी से जल्दी सहआरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।