मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दी सेंथिल अबुदई ने एक वीडियो जारी करते हुए 20 दिसम्बर को ऋषिकुल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना पर जानकारी देते हुए बताया है कि हरिद्वार जनपद वासियों जनपद हरिद्वार में विगत 20 तारीख को एक जघन्य अपराध हुआ है जिसमें पुलिस में तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय द्वारा उसको जेल भेजा जा चुका है और जिसमें इन्वेस्टिगेशन एएसपी विशाखा प्रधान कर रही है।
जघन्य घटना के सहआरोपी की गिरफ्तारी के सभी प्रयास जारी है और एनबीडब्ल्यू भी जारी है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिये विभिन्न जगहों पर दबिशें भी दी जा रही हैं। डीजीपी उत्तराखंड ने भी उसके ऊपर 20,000 का इनाम भी घोषित किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपद वासियों से अपेक्षा है कि वह सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाकर रखें जिससे जल्दी से जल्दी सहआरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।