हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, जी.टी. रोड़ कानपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ सीएसआर योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिबाधितार्थ स्मार्ट केन, छड़ी एवं किट, कुष्ठ रोगी हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यन्त्र आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण हेतु परीक्षण एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा भारत सरकार की ऐडिप योजनान्तर्गत परीक्षण/उपकरण वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा सहायक उपकरण परीक्षण शिविर दिनांक 17 एवं 18 दिसम्बर 2020 को टाउन हाॅल देवपुरा हरिद्वार में तथा दिनांक 21 एवं 22 दिसम्बर 2020 को नगर पंचायत परिसर लण्ढौरा में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किये जाएंगे। शिविर हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार, नोडल अधिकारी होंगे।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा परीक्षण/उपकरण वितरण शिविर दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नारसन में एवं 29 दिसम्बर 2020 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भगवानपुर में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किये जाएंगे, जिसके नोडल अधिकारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी होंगे। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा दी गयी।
More Stories
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग