Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये भ्रष्टाचार व कुम्भ को लेकर हरीश रावत ने भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए क्या लिखा

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी श्री हरीश रावत ने एक बार फिर कुंभ-2021 व भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने लिखा है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ- 2021 के आयोजन को लेकर फेल हो गई है और कुंभ का आयोजन न करवा पाने के लिए अलग-अलग बहाने ढूंढ रही है और अखाड़ा परिषद की शरण में पहुंच गई है।

जबकि अखाड़ा परिषद भी जान चुका हैं कि भाजपा सरकार सिर्फ अपने चहेते ठेकेदारों से कुम्भ के निर्माण कार्यों के नाम पर केवल सड़क व नाली खुदवाने का ही काम कर रही है जबकि कुम्भ का कोई निर्माण कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि कुंभ का आयोजन कराने में भाजपा की डबल इंजन की त्रिवेंद्र सरकार फेल हो गई है।

एक अन्य पोस्ट में जीरो टॉलरेंस का फटा हुआ ढोल पीटने वाली भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हरीश रावत ने जबरदस्त हमला बोलते हुए लिखा है कि उत्तराखंड में मजदूरों के कल्याण के लिए बने कर्मकार बोर्ड में 400 करोड़ का घोटाला हो गया है मगर त्रिवेंद्र सरकार ने एसआईटी का गठन तो छोड़िए स्पेशल ऑडिट कराने से भी परहेज कर लिया है। जिससे मालूम होता है की त्रिवेंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस पर सिर्फ फटा हुआ ढोल ही बजाती है। जब की सरकार खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। आगे उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार को मजदूरों से कोई वास्ता नहीं है। मजदूर तो बस कांग्रेस की जिम्मेदारी है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब हरीश रावत ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला हो इससे पहले भी वे त्रिवेंद्र सरकार पर अनेक मुद्दों को लेकर हमला बोलते रहे हैं।

Share
error: Content is protected !!