
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोरोना कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार ने जनपदवासियों के लिये अपील जारी करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।
इस कोरोना कर्फ्यू में सभी जनपदवासियों का सहयोग अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने कालाबाजारी करने वालों को भी सख्त हिदायत दी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व कालाबाजारी करता है तो तुरंत उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे।
उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कर सकता है। यदि जांच पॉजिटिव आती है तो उसे कोविड सेन्टर में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित महिलाओं के लिये अलग से कोविड सेंटर बनाया गया है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।