
ब्यूरो
कालाढूंगी। कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र के लूनिया खत्ता में एक वन गुर्जर द्वारा अवैध संबंधों के शक में पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद तत्काल जांच करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैलपड़ाव चौकी पुलिस को एक फोन आया कि बैलपडाव रेंज के लूनियागांजा खत्ता में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है और विवाहिता का शव घर के पीछे पराली के ढेर में पड़ा है। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मृतका 18 वर्षीय आमना निकली। पूछताछ में पुलिस को पता चल मंगलवार रात घर के सभी लोग सो गए थे। उस समय आमना मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इसके बाद करीब रात एक बजे आमना की मां सपूरा बाथरूम जाने के लिए उठी तो आमना को बिस्तर पर नहीं देखा। बेटी को घर पर न देख उसने परिवार के अन्य लोगों को बताया तो परिजन रात में उसकी तलााश में जुट गये। तभी घर के पीछे पराली के ढेर पर उसका शव मिला। जब मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तो स्वजन ने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगा दिया। परिजनों की तहरीर की पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आमना के पति हरिद्वार निवासी रियासत व उसके परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान रियासत ने हत्या की बात कुबूल कर ली।
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले रियासत का निकाह आमना से हुआ था, पर गौना नहीं हुआ था। इसलिए आमना मायके में ही रहती थी। उसने बताया कि वह कुछ महीने पहले वह धान की पराली एकत्रित करने लुनियागांजा खत्ता आया तो अपने मामा-मामी हनीफ व यामीन के यहां रहने लगा। इसी बीच उसे पता चला कि आमना का अपने ताऊ के बेटे अयूब के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। एक दिन उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा भी था।
जिसके बाद वह अमाना से नफरत करने लगा। ऐसे में वह बदले की आग मेें जल रहा था। मंगलवार रात वाट्सएप पर चैट करते हुए उसने आमना को घर से बाहर बुला लिया और प्रेम-प्रसंग के बारे में पूछा तो दोनों में झड़प हो गई। इस दौरान उसे चुन्नी से आमना का गला घोट दिया। शव उसके घर के पीछे पराली की ढेर पर फेंक दिया। हत्याकांड के बाद वह अपने मामा के घर आ गया। इसके थोड़ी देर में आमना के घर से फोन आया कि उसकी मौत हो गई है। मामा व मामी के साथ वह भी पराली के ढेर तक गया। किसी को उस पर शक न हो, ऐसे में उसने आमना व अपने मोबाइल से चैट भी डिलीट कर दी लेकिन अंत में वह पुलिस के जाल में फंस गया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।