![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2022/08/Compress_20220812_200702_2281-1024x710.jpg)
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। दहेज की खातिर महिला को प्रताडित करने व तलाक दिये बिना ही तीन बच्चों के बाप ने अन्य महिला से शादी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला का आरोप हैं कि अगर उसके खिलाफ कार्यवाही की तो बच्चों सहित उसको जान से मार देने की धमकी मिल रही है। पीडिता ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में पति समेत ससुराल के छह सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने श्रीमती रविना पत्नी आकाश पुत्री राजपाल निवासी ग्राम पूरणपुर साल्हापुर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न समेत कई धराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में कहा हैं कि उसका विवाह 06 मार्च 2014 को आकाश पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम साल्हापुर रानीपुर हरिद्वार के साथ हुआ था। आरोप हैं कि विवाह के कुछ दिन बाद से उसको दहेज कम लाने का ताना देकर उसका पति आकाश, जेठ राजेश, जेठानी रीना पत्नी राजेश, देवर विकास, ननद गुडिया और पूजा निवासीगण ग्राम पूरणपुर साल्हापुर रानीपुर हरिद्वार परेशान करते हुए मारपीट करने लगे। ससुराल पक्ष की ओर से मोटर साईकिल की डिमांड शुरू हो गयी। समय बीतता गया और ससुरालियो द्वारा उत्पीड़न किया जाता रहा। इसी बीच उसके एक बेटी और एक बेटा पैदा हो गया। उसके मायके वालों ने पति की डिमांड पूरी करते हुए मोटरसाईकिल दे दी। उसका पति ट्रैक्टर चलाता हैं और बड़े-बड़े ठेके लेता है और काम के सिलसिले में बाहर भी जाता रहता है। इसी दौरान पति आकाश के सम्बंध प्रीति नाम की महिला से हो गये। पति जब घर पर रहता तो मोबाइल पर उससे बातेें करता रहता। आरोप हैं कि कई बार आकाश महिला को लेकर जेठानी के कमरे पर भी गया, जिसके सम्बंध में पूरे परिवार को जानकारी थी। उसके द्वारा महिला का विरोध करने पर ससुरालियों द्वारा उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की जाती। इसी बीच उसके एक ओर बेटा हो गया, समय पर उसको दवा या खाना न देने पर वह बीमार हो गयी। आरोप हैं कि पति ने उसका इलाज नहीं कराया, तो उसके द्वारा पिता को फोन किया गया। पिता उसको और तीनों बच्चों को लेकर अपने घर आ गये। इसी दौरान पति के जानकार रिंटू का फोन आया और उसने जानकारी दी कि आकाश ने प्रीति नाम की महिला के साथ विवाह कर लिया है। जिसकी वीडियों और फोटो उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर भेज दी। आरोप हैं कि मामले जानकारी पर उसने और उसके परिजनों ने विरोध किया तो पति समेत ससुरालियों ने उनको धमकाया कि अगर घटना की पुलिस को जानकारी देकर शिकायत की तो बच्चों समेत उसको जान से मार देगेें। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।