Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पत्नी ने पति पर एससी/एसटी व ससुर पर लगाया जबरन दुष्कर्म का आरोप, पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। एक पत्नी ने पति पर मारपीट कर उत्पीड़न करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने तथा ससुर पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडित पत्नी ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में पति समेत छह लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने
बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर तहरीर देते हुए शिकायत की है कि वह अनुसूचित जनजाति से हैं और उसकी शादी 22 अक्टूबर 21 को तीन बिचौलियों टिंकू निवासी सुनहरा कोतवाली गंगनहर रूड़की हरिद्वार, श्रीमती बाला निवासी ग्राम सडोली हरिया देहात सहारनपुर और सुमित ने बबलू राम पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम नसरपुर देहात सहारनपुर यूपी के साथ रूड़की कचहरी में कराया था। शादी के कुछ दिन बाद से उसका पति शराब के नशे रात को आता और उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगा। पति से मारपीट की वजह जानने का प्रयास किया जाता तो वह उसको जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज कर उत्पीड़न करता। इतना ही नहीं पति मारपीट करते हुए कहता कि बिचौलियों से उसको हमने 1 लाख 60 हजार रूपये में श्रीमती बाला, टिंकू व सुमित से खरीदा है। पति की हरकतों को बढता देख उसने पति की शिकायत ससुर रमेश सिंह से की गयी लेकिन सुसर ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। आरोप हैं कि सुसर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और बोला कि उन्होनें उसको खरीदा है। इसलिए उसको दोनों के साथ सोना होगा। घटना की शिकायत उसने सास ओमका से की तो उन्होंने भी खरीदने और ससुर की बात मानने को कहा। ससुरालियों के द्वारा उसका लगातार जमकर उत्पीड़न किया जाने लगा, उसकी तबीयत खराब होने पर दवा भी नहीं दिलाई गयी। जिसकी शिकायत उसके द्वारा बिचौलियों से फोन पर की गयी तो उन्होंने भी उसको बेचने की बात कबूल करते हुए कहा कि कहा कि उसको ससुरालियों के कहने पर ही चलना होगा। पीडिता ने तहरीर में आगे कहा हैं कि 25 मार्च 22 की रात को उसका पति अपने साथ गेंहू में डालने वाली दवा लेकर पहुंचा और बोला कि अगर उसने उसके परिवार की शिकायत पुलिस से की तो वह जहर खा लेगा और उसको झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा देगा। जिसकी शिकायत उसके द्वारा 112 नम्बर पर कॉल कर दी गयी। कॉल पर सहारनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने भी घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद कोई कार्यवाही नहीं
की और उसको मायके भेज दिया। तहरीर में पीडिता ने पति बबलूराम, ससुर रमेश सिंह, सास ओमका और तीनों बिचौलियों श्रीमती बाला, टिंकू और सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!