ब्यूरो
हरिद्वार। रुड़की में कांग्रेस के नेता साहब सिंह सैनी और उसके समर्थकों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता की उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कड़ी निंदा की है। यूनियन के जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने पत्रकारों के साथ हाथापाई और अभद्रता करने वाले कांग्रेस नेता साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी साहब सिंह सैनी के खिलाफ पार्टी से निष्कासन किये जाने की मांग की है। साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों ने कल रुड़की में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछे गए एक सवाल से बौखलाए सैनी ने पत्रकारों पर हमला कर दिया था। साहब सिंह और उनके समर्थकों में पत्रकारों के साथ गाली गलौच और मारपीट की। इस घटना से पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। उत्तराखंड श्रमजीवी यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए साहब सिंह सैनी और उनके समर्थकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर करवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि साहब सिंह सैनी अपनी पहली पत्नी के साथ चल रहे विवाद से बौखलाए हुए है और अपनी बौखलाहट पत्रकारों पर निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में साहब सिंह सैनी के सभी कार्यक्रमों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।
उधर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने रूड़की में वरिष्ठ पत्रकार से हुई अभद्रता की घटना पर रोष जताया है। उन्होंने कहा की पत्रकार आम भीड़ का हिस्सा नहीं है जिसके साथ कोई भी अभद्रता कर सकें। पत्रकार का सवाल पूछना वाजिब है इसलिए उत्तर देने वाले को धैर्य और संयम बर्ताव करना चाहिए। उन्होंने कहा पत्रकारों के साथ अभद्रता की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनयूजे(आई) साहब सिंह सैनी और उसके समर्थकों के खिलाफ उचित स्तर पर कार्यवाही करने के लिए बाध्य है। रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून को अविलंब लागू करने की मांग करते हैं ताकि पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकें। उन्होंने कहा इस कानून को लागू होने के उपरांत पत्रकारों के उत्पीड़न की घटना पर रोकथाम हो सकेगी।
कांग्रेसी नेता साहब सिंह सैनी द्वारा पत्रकारों के साथ गाली गलौच व अभद्रता मामले में वर्किंग जर्नलिस्ट्स कॉउंसिल ऑफ उत्तरी क्षेत्र के यूपी के पूर्व मंत्री साहब सिंह द्वारा रुड़की में पत्रकार साथियों व के साथ अभद्रता, गाली गलौज व हाथापाई किए जाने का वर्किंग जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ उत्तरी क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार ने भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर उक्त घटना की कड़ी निंदा की है तथा दोषी नेता साहब सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।