सुनील मिश्रा
हरिद्वार। गत दो दिन पहले रुद्रपुर सिडकुल पुलिस चौकी में कवरेज को गये पत्रकारों जिनमे उत्तराखण्ड सूचना समिति के सदस्य व उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ सदस्य भरत शाह भी रहे थे, से मारपीट के साथ मुकदमा दर्ज कर दिया था। इस संदर्भ में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जनपदीय शाखा की ओर से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार जगदीश लाल कॊ दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड से दोषी पुलिसकर्मीयो व अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालो में जनपद के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, संगठन महामंत्री राजकुमार, प्रचार सचिव मनोज खन्ना व संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अविक्षित रमन शामिल रहे। संगठन की ओर से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉo रजनीकान्त शुक्ला, जिलाध्यक्ष संजय आर्य, संजय रावल, दीपक नोटियाल, श्रवण कुमार झा,डॉ हिमांशु द्विवॆदी, राजीव तुम्बडिया, गोपाल कृष्ण पटूवर, शिव प्रकाश शिव, नरेश शैली, सीमा चौहान, परमजीत सिंह राणा आदि सभी सदस्यों ने घटना की निंदा की है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।