मनोज सैनी
हरिद्वार। वाहन चोरों पर हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए थाना पथरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुखिया सहित 3 आरोपियों रहमान अली पुत्र तज्जुमल निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार, सरफराज अली पुत्र सय्याद निवासी उपरोक्त, इकरार उर्फ मिर्ची पुत्र जमशीद निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वारको चोरी की मोटर साइकिल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों द्वारा पथरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों से दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों की निशांदेही पर रानीमाजरा के जंगलों में बने पक्के मकान से चोरी के अन्य 15 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गिरोह के मुखिया इकरार पर लड़ाई झगडे के भी मुकदमे दर्ज हैं। इसका उद्देश्य लड़कों का गैंग बनकर मारपीट कर क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए अपना उल्लू सीधा करना था।
बरामदगी
1- चैसिस न0 -MBLHAW112LHM14607
इंजन न0-HA11EVLHM06295 (SPLENDER)
2- चैसिस न0- MBLHAC049L9G59542, इंजन न0- HA11ERL9G59542 ( HF DELUX)
3- चैसिस न0- MBLHAR080JHG95452 , इंजन न0- HA10AGJHGF3053 (SPLENDER)
4- चैसिस न0- MBLHAW119MHK95603, , इंजन न0- HA11EVMHK85784 (SPLENDER)
5- चैसिस न0- MBLHAR073JHK76483, , इंजन न0- HA10AGJHKG3073, (SPLENDER)
6- चैसिस न0- MBLHA10EJAHC41343, इंजन न0-HA10EAAHC41266 , (SPLENDER)
7- चैसिस न0-MBLHAR070JHMB2063, इंजन न0-HA10AGJHM52597 (SPLENDER)
8- चैसिस न0-MBLHAW11XLHJA0828, इंजन न0-HA11EVLHJD4542 (SPLENDER)
9- चैसिस न0- MBLHA10CGFHL06385, , इंजन न0- HA10ERFHL60581 (SPLENDER)
10- चैसिस न0- MBLHA10EE9HE20445, इंजन न0- HA10EA9HE19991(SPLENDER)
11- चैसिस न0- MBLHAR086JHM08189 ,इंजन न0-HA10AGJHM63453 (SPLENDER)
12- चैसिस न0-MBLHAR085KHA44271, ,इंजन न0-HA10AGKHA91071 (SPLENDER)
13- चैसिस न0- MBLHAAR08XHHD82919, इंजन न0- HA10AGHHDG2341 (SPLENDER)
14- चैसिस न0 खुर्द फुर्द है, इंजन न0- HA1AGJHLC1845 (SPLENDER)
15- चैसिस न0 खुर्द फुर्द है, इंजन न0 HA10EJEHM10343 (SPLENDER)
16- चैसिस न0- ME1SED163H0015935 BLACK GREN COLOUR KI SCOOTY YAMA COPANY
वहीं दूसरी और लक्सर पुलिस द्वारा भी चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों अमीर पुत्र रहियान निवासी दौड़बसी थाना पथरी जिला हरिद्वार, सरफराज पुत्र मजनू निवासी उपरोक्त, समीर पुत्र अफजल निवासी उपरोक्तको लक्सर क्षेत्र से चोरी बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों को निशांदेही पर चोरी की 4 अन्य बाइक भी बरामद की गई।
बरामदगी
1- वाहन संख्या UK08AQ4095 इंजन नम्बर JA05EGH9L41350 चेसिस नम्बर MBLJAR032H9L41858 कोतवाली लक्सर संबंधी
2- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस न0 MBLHAW122MHKC5493 इंजन न0 HAMEDHKA1224
कोतवाली ज्वालापुर में पंजीकृत मु0अ0स0 49/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित
3.मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस न0 MBLHAW113LHJ50622 इंजन न0 HA11EVLHJA0526 थाना कनखल पर पंजीकृत मु0अ0सं 14/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित
4-मो0 सा0 स्पलैण्डर बिना चेचिस नंबर बिना इंजन नंबर
5- मो0सा0 सीडी डीलक्स बिना चेचिस नंबर बिना इंजन नंबर
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।