Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, 110 रुपये कारतूस, 25000 के हिसाब से माउजर, 2500 रुपये में मंगाते थे देशी तमंचा

बच्चन खान
रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर द्वारा एस0ओ0जी0 को जनपद में अवैध असलहों के निर्माण एवं तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी दिशा निर्देश पर एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा मुरादाबाद और बिलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के लड़कों द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई दिनों से उत्तर प्रदेश से लाकर अवैध अस्लाहों की तस्करी करने की सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस0ओ0जी0 टीम द्वारा उक्त सूचना की तसदीक की गई। सूचना की पुष्टि होने पर एस0ओ0जी0 प्रभारी एवं टीम द्वारा 8 मई को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामपुर बार्डर बराड़ कालोनी तिराहे पर अभियुक्त प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर (उ0प्र0) हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर उम्र 18 वर्ष, यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) उम्र 21 वर्ष, को 5 तमंचे नाजायज 315 बोर व 10 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 67 कारतूस जिन्दा 22 बोर रिवाल्वर व 6 कारतूस जिन्दा 22 बोर पिस्टल व 2  मोबाइल फोन व 1 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह अवैध असलहा और कारतूस थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे। रोहित शर्मा के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया। पूछताछ में अभियुक्त प्रदीप राजपूत उपरोक्त द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प से FIR NO. 80/2022 धारा 302/201/365 भादवि में अमित की हत्या में जेल गये मुख्य अभियुक्त रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार निवासी मेडिकल गली थाना ट्रांजिट कैम्प के साथ अपने करीबी सम्बन्ध होने और उसी के साथ जरायम की दुनिया में कदम रखने की बात बतायी। रोहित सरकार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में पहले से ही आबकारी अधि0, आर्म्स एक्ट व मारपीट के अभियोग दर्ज हैं। प्रदीप राजपूत उपरोक्त ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के ही अपराधी प्रमोद राठौर व नन्द्र पुत्र सालीराम, सत्ता कोली निवासी रम्पुरा रुद्रपुर, रमजानी निवासी पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर से रोहित सरकार के माध्यम से मित्रता होने व रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई लोगों को अवैध असलहा एवं कारतूस मुहैया कराने की बात कबूली तथा प्रदीप राजपूत उपरोक्त ने यह भी बताया कि उसने पूर्व में हत्या के मुकदमे में जेल गये। रोहित सरकार को भी असलाह उपलब्ध कराये थे। असलाह की मांग के अनुसार प्रदीप राजपूत, यश ठाकुर से 110/- रुपये के हिसाब से कारतूस व 25000/- रुपये के हिसाब से माऊजर व 2500/- रुपये के हिसाब से तमंचा मगाता है और पैसों का लेनदेन गूगल के माध्यम से करते हैं और यश ठाकुर मुरादाबाद के अलग अलग स्थानों से उक्त असलाह मांग के अनुसार प्रदीप राजपूत को उपलब्ध करता है। स्थानीय स्तर पर प्रदीप राजपूत उपरोक्त रमजानी निवासी ट्रांजिट कैम्प से भी असलाह लेता है तथा चैकिंग के दौरान ही एस0ओ0जी0 की उक्त टीम द्वारा रवि राय पुत्र रामा राय निवासी शारदा कालोनी थाना बिलासपुर जनपद रामपुर (उ0प्र0) से एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया अभियुक्त द्वारा उक्त पिस्टल अपने मूल निवास लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार से लाने की बात बतायी। अभियुक्तों द्वारा क्षेत्र में जिन-जिन लोगों को अवैध अस्लाह दिये गये हैं उसकी जांच की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!