सनत शर्मा
बहादराबाद। क्षेत्र के अतलमपुर बोंगला में लगभग दो वर्षो से पानी की किल्लत से गुजर रहे ग्रामवासी जो लगभग तीन किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते है जिस वाहन से पानी भरकर लाते है उसका किराया सो रुपये एक चक्कर का दिया जाता है। पानी की किल्लत को देखते हुवे अमित कुमार 5 दिन से अतमलपुर बोंगला बहादराबाद में पानी की समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा हुआ था। आज शनिवार को पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मौ0 मीसम ने भूख हड़ताल पर बैठे अमित कुमार को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई और अमित की मांगों को स्वीकार करते हुए 1 हफ्ते के अंदर कार्य करने का आश्वासन दिया। अमित कुमार का कहना है कि अगर 7 दिन के अंदर कार्य नहीं शुरू होता है तो वह फिर दोबारा से भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।
यदि अगर उसके स्वास्थ्य को कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार सीधा शासन-प्रशासन होगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि पानी के बिल लिए जा रहे हैं, जबकि यहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जब पानी की टंकी में पानी ही नही आता तो बिल कैसा दे। इसलिए झूठे बिल लोगों से वसूले जा रहे है। उन पर भी अधिशासी अभियंता ने कड़ा रुख करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास ऐसे बिल आ रहे हैं उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते लेकिन आगे से किसी के पास भी ऐसे बिल नहीं आएंगे। इस मौके पर सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।