Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये आखिर भूख हड़ताल पर क्यों बैठ गया समाजसेवी?

सनत शर्मा
बहादराबाद। रोहालकी, बहादराबाद निवासी समाजसेवी अमित कुमार ग्राम अतमलपुर बोंगला के एक हिस्से में कई वर्षों से टंकी के पानी की समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। गौरतलब है कि ग्राम आत्मलपुर बोंगला में गांव के प्राइमरी स्कूल के पास पानी के कनेक्शन तो हैं परंतु आज तक उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। जल निगम के कर्मचारी ₹130 माह के हिसाब से जबरन पैसे वसूल रहे हैं। पैसा नहीं देने पर टंकी का कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं। कुछ लोग तो कनेक्शन कटने के डर से लगातार टंकी का बिल अदा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जल की पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। परंतु विभागीय लापरवाही के चलते लोगो को झूठा आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। जब ऊपर से पानी का प्रेशर अच्छा आता है तब ग्रामीणों तक पानी पहुंच पाता है। वह भी काले रंग का कीचड़ जैसा युक्त पानी आता है। जिससे गांव में संक्रमित बीमारी फैलने का डर रहता है। समाजसेवी अमित कुमार का इस बाबत समस्या का हल नहीं होने तक प्राइमरी स्कूल बोंगला के प्रांगण में भूख हड़ताल पर अनिश्चित काल के लिए बैठ गए है। अमित कुमार का कहना है कि धरातल से जुड़े लोगों के लिए समर्पित हूँ। ग्राम बोंगला की जल समस्या को हल करा कर ही चैन की सांस लेंगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!