Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पार्षद पति पर फिर लगे गम्भीर आरोप, महिला के मकान पर भी कब्जा करने वाले किराएदार को मदद देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। एक महिला ने शिवलोक कॉलोनी स्थित अपने फ्लैट पर किरायेदार दम्पति द्वारा कब्जा करने तथा पार्षद पति पर उनको सहयोग करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पूर्व में भी उक्त महिला वाटर वॉक्स कॉलोनी स्थित एक मकान पर पार्षद पति द्वारा किरायेदार से कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज करा चुकी है। जिसकी जांच अभी जारी है। इसी दौरान महिला ने पार्षद पति पर अपने दूसरे फ्लैट पर कब्जा करने वालो को सहयोग करने का भी आरोप लगाया है। महिला के दोबारा आरोपों के बाद पार्षद पति की मुश्किले बढ गयी है।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि श्रीमती बुला बोस उर्फ बुला डे निवासी न्यू विकास कॉलोनी रानीपुर मोड कोतवाली नगर हरिद्वार ने कोर्ट के माध्यम से कोतवली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की है। महिला ने तहरीर में कहा हैं कि उसका एक फ्लैट नम्बर ई 10 सी जनता फ्लैट शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार में स्थित है। फ्लैट को उसने गोपाल गिरि गोस्वामी पुत्र जय गिरि निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर को बतौर तीन हजार रूपये प्रति माह किराये पर दिया था। जिसका पुलिस सत्यापन उसके द्वारा 20 जनवरी 2015 को कोतवाली रानीपुर में करवाया गया था। किरायेदार उसको हर माह किराया नगद व बैंक में जमा कराता रहा है लेकिन बाद में किरायेदार ने किराया देने में लापरवाही बरतनी शुरू कर दी। उसने बीच-बीच में किरायेदार से किराया मांगा तो वह उसको टालता गया। जिस कारण गोपाल गिरि गोस्वामी पर किराया मय बिजली 35 हजार 6 सौ रूक गया। आरोप हैं कि जब उसने किरायेदार से अपना किराया मांगा गया तो गोपाल गिरि गोस्वामी और उसकी पत्नी रेखा गोस्वामी ने अभद्रता करते हुए किराया देने से इंकार कर दिया। इसी दौरान उसको जुलाई माह 2021 में पता चला कि गोपाल गिरि गोस्वामी ने विद्युत विभाग में एक प्रर्थना पत्र दिया है, जिसमें किरायेदार गोपाल गिरि गोस्वामी द्वारा कहा गया है कि उक्त फ्लैट उसने उससे खरीद लिया है। तहरीर में आगे कहा गया हैं कि जब उसने गोपाल गिरि गोस्वामी से पूछा कि तुमने झूठा प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग में क्यो दिया? तब किरायेदार गोपाल गिरि गोस्वामी ने 25 मार्च 2016 की एक इकरारनामा की छायाप्रति उसको देते हुए कहा कि वह वर्ष 2016 से फ्लैट पर मालिक काबिज है, तुम्हें जो करना हैं कर लो, वह फ्लैट खाली नहीं करेगा। आरोप हैं कि किरायेदार गोपाल गिरि गोस्वामी और उसकी पत्नी रेखा गोस्वामी ने कूट रचना कर उसके फर्जी हस्ताक्षर करते हुए कूट रचित दस्तावेजों को असल के रूप मेें इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे है। आरोप हैं कि शिवलोक कॉलेानी के पार्षद पति राकेश नौडियाल आरोपी दम्पति से मिला हुआ है। जिसके द्वारा विद्युत विभाग को दिये गये पत्र मेें उसके खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाये है। आरोप हैं कि पार्षद पति राकेश नौडियाल फ्लैट पर कब्जा करने वाले दम्पति को पूर्ण सहयोग कर रहा है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी दम्पति समेत पार्षद पति पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पूर्व में भी अपने एक ओर वाटर वर्क्स कॉलोनी स्थित मकान पर किरायेदार से कब्जा कराने का आरोप पार्षद पति राकेश नौडियाल पर लगा चुकी है। जिसकी जांच अभी चल रही है। इसी बीच महिला ने अपने दूसरे फ्लैट पर कब्जा करने वालों को पार्षद पति के द्वारा सहयोग करने का आरोप लगाकर पार्षद पति की मुश्किलें ओर बढा दी है।

Share
error: Content is protected !!