Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने में आई महिला को दरोगा की लापरवाही से लगी सिर में गोली। देंखे वीडियो

ब्यूरो
दारोगा की लापरवाही एक महिला की जान पर बन आई। हादसा उस दौरान हुआ जब महिला अपने पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए थाने में आई थी। उस दौरान दारोगा ने सिपाही से पिस्टल ली और फिर उसे लोड कर दिया। पिस्टल दारोगा के हाथ में ही थी, इसी दौरान अचानक से गोली चल गई। गोली सीधे महिला को लगी, जिससे महिला अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना के बाद दारोगा फरार हो गया। महिला की मौत से परिवार में आक्रोश फैल गया तो एसएसपी ने दारोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया। महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना का सीसी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

घटना अलीगढ़ के कोतवाली शहर क्षेत्र के हड्डी गोदाम तुर्कमान गेट की रहने वाली इशरत पत्नी मोहम्मद शकील शुक्रवार को पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए कोतवाली गई थी। कोतवाली में भुजपुरा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार शर्मा सामने खड़े थे। थाने में मौजूद सिपाही ने दारोगा को पिस्टल थमा दी। इसके बाद दारोगा ने पिस्टल को लोड किया और फिर उसे हाथ में पकड़ लिया। जब कि महिला कुछ बता पता उससे पहले ही दारोगा के हाथ में मौजूद पिस्टल अचानक से चल गई। पिस्टल से निकली गोली सीधे महिला के सिर में लगी। गोली लगते ही महिला अचेत होकर गिर गई। इसके बाद दारोगा मौका पाकर वहां से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह सहित तमाम लोग कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इधर एसएसपी ने दारोगा मनोज को तुरंत सस्पेंड कर दिया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!