
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। युवती को शादी का झांसा देकर पांच सालों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती द्वारा अब बिना शादी के सम्बन्ध बनाने से इंकार करने पर आरोपी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पीडिता अब आरोपी से डर कर ऋषिकेश हॉस्पिटल से नौकरी छोड़ कर खौफ के साये में जीने के लिए मजबूर है। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर सिडकुल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र निवासी एक युवती ने न्यायालय के आदेश पर तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि शानू चौहान निवासी रिसर्च कॉलोनी बहादराबाद हरिद्वार उसको शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालों से दुष्कर्म करता आ रहा है। इसी दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो मोबाइल में उतार ली। युवती का कहना हैं कि जब भी उसके द्वारा शानू चौहान से शादी के लिए कहा गया तो वह बहाने बना कर टालता आ रहा है। लेकिन अब उसने शानू चौहान के बहकावें में ना आकर उसकी बातों को मानने से इंकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी उसकी अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर एक रात सम्बंध बनाने का दबाब डाल रहा है लेकिन युवती नेे अब आरोपी को बिना शादी के सम्बंध बनाने से इंकार कर दिया है। आरोप हैं कि शानू चौहान उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे डर कर उसने ऋषिकेश स्थित एक हॉस्पिटल से नौकरी छोड़ दी है। आरोप हैं कि 21 जुलाई 22 की शाम को शानू चौहान ने उसकी अश्लील वीडियों व फोटो और गंदे मैसेज उसके भाई के मोबाइल पर भेज दिये। जिसका उसके विरोध करने पर उसके साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।