Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पीएलए की 8वीं बैठक आयोजित

नीरज

हरिद्वार। वाल्मिकी मन्दिर बिल्केश्वर में पीएलए की आठवीं बैठक का आयोजन किया गया। जिसे सहभागिता सीख एवं क्रियान्वयन के अन्तर्गत किया गया है। बैठक का आयोजन आशा फैशिलेटर रेखा धीमान, सुनीता कश्यप द्वारा किया गया है। बैठक का संचालन ब्लाक समन्वयक आरती चौहान ने किया।

 

बैठक में मुख्य अतिथि रहे डा0 राजेश गुप्ता ओर साथ मे डा0 शादाब सिद्दिकी, डा0अमन चावना, डा0 जितेन्द्र, डा0 निशाद, समन्वयक-आरती चौहान मौजूद रहे। वही इस बैठक में समस्त आशा और समस्त आशा फैशिलेटर का सहयोग रहा। बैठक में अतिथि का स्वागत करते हुए खेल लकड़ी का दिखाया गया- एकता में बल जिसके बाद रोल प्ले हुआ-संस्थागत प्रसव पर ओर टीकाकरण पर भी चर्चा हुई।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!