
ब्यूरो
हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य के शिक्षक कर्मचारी लगातार धरने प्रदर्शन व ज्ञापनों के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते चले आ रहे है। आज हरिद्वार के हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर राज्य व केंद्र सरकार से एनपीएस को समाप्त करने की मांग की है। साथ ही सरकार का पुतला भी दहन किया और चेतावनी दी कि अगर 2024 से पहले उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह वोट उसी पार्टी को देंगे जो कर्मचारियों की बात करेगा।
एनएमओपीएस हरिद्वार के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा का कहना है की 1 अक्टूबर 2005 को उत्तराखंड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को समाप्त कर एमपीएस लागू किया गया था। पेंशन सरकारी कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा होती है। अब एक हमारे शिक्षक साथी रिटायर हुए और उनकी पेंशन 550 रुपए बनी इतनी महंगाई के वक्त में इतने पैसों में सरकारी कर्मचारी कैसे गुजारा करेगा? देश के 5 राज्य राजस्थान झारखंड, छत्तीसगढ़,पंजाब व हिमाचल के दो लाख कर्मचारियों ने सरकार को बदल कर अपनी पेंशन बहाल करा ली। लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष अनु आहूजा का कहना है कि हम चाहते हमारी पुरानी पेंशन बहाल की जाए सरकार अभी जाग जाए नहीं तो 2024 में जो कर्मचारियों की बात करेगा उसी की सरकार बनेगी यह हमारी सरकार से मांग सैकड़ों लोग प्रदर्शन मे शामिल थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।