सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार व्यापार संघ ज्वालापुर के व्यापारियों ने अयोध्या में भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में खुशी मनाते हुए 151 किलो हलवे का प्रसाद बाजार में वितरित किया।
इस मौके पर चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की हुई प्राण प्रतिष्ठा पिछले 500 वर्षों की तपस्या का फल है जो आज हम सब लोगों को प्रधानमंत्री जी के प्रयासों के द्वारा देखने को मिला है। इस कार्य के लिए हम सभी व्यापारी गण प्रधानमंत्री जी का तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं।
[yotuwp type=”videos” id=”SQm695xyBXo” ]
इस अवसर पर प्रसाद वितरित करने वालों में विकास गुप्ता, शशिकांत गर्ग, अनूप गर्ग, नीरज तायल, आशुतोष गुप्ता, संजय खुराना, अक्षत गर्ग, सचिन गुप्ता, बंटी आदि व्यापारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी और चौक बाजार स्थित प्राचीन पालेश्वर महादेव के शिव मंदिर में अंकुर पालीवाल के संयोजन में पूजा अर्चना कर 51 किलो लड्डूओं का भोग प्रसाद भक्तों में वितरित किया। इस अवसर पर धीरज पालीवाल, अर्चना पालीवाल, हरीश क्वातडा, डैनी, पिंकू कर्णवाल, अनिल जयवाल, सुधीर मिश्रा, अभिनव मिश्रा, प्रवीण वर्मा, शेखर श्रोत्रिय आदि लोग उपस्थित रहे। उधर दूसरी और ज्वालापुर मोहल्ला दलालान स्थित लक्ष्मी चंद पुरोहित धर्मशाला में दलाल परिवार द्वारा अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाते हुए भगवान राम के राज्याभिषेक एवं भजन संध्या के सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सायंकाल में आयोजित भगवान राम राज्याभिषेक के कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में कमल दलाल ने भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की। तत्पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ प्रसिद्ध कथावाचक पंडित अवधेश मिश्र ने अपने सुमधुर स्वर में भगवान राम के भक्ति गीतों का गुणगान किया गया जिसे भक्तों ने देर तक सुना। कार्यक्रम के अंत में भक्तों के लिए भोज प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, इस अवसर पर युगल किशोर दलाल, अश्वनी एव मुकेश दलाल, शुभम दलाल, मणिकांत दलाल, अंकित एवं पंकज दलाल, राहुल दलाल, सचिन एवं सुधांशु दलाल, भावेश दलाल, उदित तुम्बडिया, आलोक शर्मा, सुरेश कोचर, अरष कुमार अरोड़ा, भावेश दलाल, ओमकार सिखौला आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा