Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलवामा के शहीदों ने बदलीं वैलेंटाइन डे की परिभाषा : डॉ बत्रा

मातृभूमि के प्रति अनुराग व्यक्त करने का दिवस है वैलेंटाइन डे

प्रवीण कुमार
हरिद्वार। स्थानीय एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में आज के दिन पुलवामा हमले में कायर आतंकवाद के शिकार हुए सेना के अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन किया गया। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को शौर्य दीवार एवं मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह दिन देश के शहीदों द्वारा अपनी मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित कर मातृभूमि पर शीश अर्पित करने का था। वास्तव में आजाद भारत के इतिहास में यह दिवस त्याग एवं बलिदान के रूप में जाना जाएगा। देश के शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान न्यौछावर
कर देश के प्रति अपने प्यार एवं अनुराग को प्रदर्शित किया। देश के शहीदों ने सर्वोच्च बलिदान कर मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया उन्होंने वास्तव में वैलेंटाइन डे की परिभाषा को बदल कर देश के प्रति अनुराग व्यक्त करने का दिवस बना दिया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक शहीदों एवं उनके परिवारों का हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। इस अवसर पर डॉ श्रीमती सरस्वती पाठक, वैभव अरोड़ा, राहुल सारस्वत, आदर्श कश्यप, काजल , रवि सैनी, अनमोल मेहता, जूही पालीवाल, कविता राजपूत, साक्षी सिंह, आनंद सिंह, वैभव बत्रा विशाल आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!