
मनोज सैनी
मंगलौर। जनपद हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर पर 23 अगस्त को उस्मान पुत्र हाजी इरफान निवासी-ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध उसके घेर से ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 795/2021 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक उ0नि0 कर्मवीर सिंह के सुपुर्द की गयी। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। 27 अगस्त को गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी के उपरांत अभियुक्त सादाब पुत्र जब्बार निवासी- ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुई। अभि0 को धारा 380, 411 में गिरफ्तार किया गया। अभि0 सादाब द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली चोरी में मुकर्रम पुत्र लियाकत निवासी- महमूदपुर थाना कलियर हरिद्वार, इकलाख पुत्र धम्मन निवासी उपरोक्त, शौराब पुत्र जमशेद निवासी-बढेडी राजपूताना थाना बहादराबाद हरिद्वार, हाशिम पुत्र कल्लू निवासी उपरोक्त, सोनू पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम बड़ेढी राजपूताना थाना बहादराबाद हरिद्वार का शामिल होना बताया गया। अभि0 सादाब को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अन्य प्रकाश में आये अभियुक्त गण की तलाश की जा रही है।
चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली व अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम उ0नि0 कर्मवीर सिंह कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, का0 अरविन्द कुमार कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, का0 गुलशन कोतवाली मंगलौर हरिद्वार शामिल थे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।