
क्राइम ब्यूरो
देहरादून। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की छापेमारी में दो होटल संचालकों का चालान व एक होटल संचालक पर अनैतिक गतिविधियों के चलते मुकदमा दर्ज कर 2 पुरुषों को गिरफ्तार करने के साथ साथ, दो महिलाओं को रेस्क्यू भी किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, देहरादून द्वारा स्थानीय पुलिस को लेकर विकास नगर क्षेत्र में स्थित होटलो में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दो होटलो में अनियमिताएं पाए जाने पर होटल संचालकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹20,000 के दो चालान किया गए।
इसी कड़ी में चेकिंग करते हुए पुलिस टीम द्वारा होटल चौहान को चैक किया तो होटल के विजिटर रजिस्टर में होटल संचालक द्वारा सभी ग्राहकों की एंट्री नहीं की जा रही थी ना ही ग्राहकों की आईडी ली जा रही थी। इस पर होटल को चैक किया तो होटल के एक कमरे एक महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ में पता चला कि होटल संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में इन महिलाओं को बुलाया गया है। पकड़े गए पुरुष ने पूछताछ पर बताया कि उसको किसी के माध्यम से जानकारी हुई थी कि होटल संचालक द्वारा सेक्स सर्विस देने के लिए महिलाओं की व्यवस्था कर दी जाती है, जिस कारण वह होटल में आया था।
चैकिंग के दौरान होटल की छत पर एक महिला खुद को छुपाए बैठी मिली। महिला से जब पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताएं कि होटल संचालक द्वारा उसे ग्राहक को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में बुलाया गया था जिस कारण आज वह होटल में आई थी और ग्राहक के आने का इंतजार कर रही थी की इसी बीच पुलिस की चेकिंग से डर के वह छत में जाकर छुप गई। महिलाओं द्वारा यह कृत्य अपनी आर्थिक मजबूरी और गरीबी के कारण किया जाना पाया गया। होटल संचालक द्वारा अपने होटल का प्रयोग अनैतिक देह व्यापार के कार्यों के लिए किया जा रहा था। इस कारण होटल संचालक तथा पकड़े ग्राहक को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली विकास नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा दोनों महिलाओं का रेस्क्यू किया गया।
पुलिस ने होटल संचालक सुल्तान सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह चौहान निवासी ग्राम कांड तहसील नैनबाग जिला टिहरी गढ़वाल हाल पता वार्ड नंबर 1 भट्टा रोड विकास नगर उम्र 77 वर्ष, ग्राहक शमशेर सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम जैनदो तहसील कालसी जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है तथा 2 महिलाओं को रेस्क्यू किया है।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।