Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक के एक करीबी समर्थक ने कौशिक के गृह वार्ड में मचाया तांडव, दूसरे समर्थक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फायरिंग भी की, देंखे वीडियो और पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी
हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार में आज नगर विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक के एक करीबी समर्थक विष्णु अरोड़ा ने दूसरे करीबी समर्थक दीपक टंडन के साथ खुलेआम गुंडई करते हुए उसके घर व गृह वार्ड खन्ना नगर में जमकर तांडव मचाया। इतना ही नहीं तांडव के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई और विष्णु अरोड़ा के समर्थक लाठी, डंडों से लैस होकर खन्ना नगर की गली में खुलेआम घूम रहे थे। जिससे पूरे दिन खन्ना नगर में अफरा तफरी मची रही।

मिली जानकारी के अनुसार विष्णु शर्मा ने मामूली विवाद के चलते भाजपा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम स्थल में घुसकर भाजपा नेता दीपक टंडन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर खन्ना नगर कालोनी में उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोप है कि दीपक टंडन के घर पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। नगर विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड में हुई घटना से पुलिस महकमे के होश उड़ गए। आनन-फानन में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी रेखा यादव ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी है।

बताया गया कि विवाद की शुरुआत खन्नानगर कालोनी से ही हुई। शुक्रवार देर रात खन्नानगर कालोनी के ठीक सामने पेट्रोल पंप के बाहर खन्नानगर कालोनी के ही एक युवक को भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा अपने साथियों के साथ सड़क पर गिराकर पीट रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वॉयरल कर दिया। वीडियो वायरल होने का संदेह भाजपा नेता दीपक टंडन पर जताते हुए विष्णु अरोड़ा ने रेलवे फाटक ज्वालापुर के पास अनुराग पैलेस में आयोजित भाजपा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में घुसकर दीपक टंडन को बुरी तरह पीटा। जैसे तैसे दीपक टंडन ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद विष्णु अरोड़ा अपने साथियों के साथ खन्ना नगर कालोनी में दीपक टंडन के घर घुस आया, जहां फिर से दीपक टंडन को पीटा गया। बीच बचाव में आई पत्नी और मां से भी धक्का-मुक्की की गई। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए लेकिन किसी ने भी बीच बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई। आरोप है कि इस दौरान भाजयुमो नेता ने घर पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। भीड़ के एकत्र होने पर भाजयुमो नेता एवं उसके साथी भाग खड़े हुए।

भाजपा नेता दीपक टंडन एवं उसकी पत्नी ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई और प्रशासन से मांग कि उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है। हंगामे के बाद एक अन्य भाजपा नेता किशन बजाज भी पुलिस से उलझता हुआ दिखाई दिया।

Share
error: Content is protected !!